
स्कोडा ने नई पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना रोकी, जानिए कारण
क्या है खबर?
यूरोपीय कार निर्माता स्कोडा ने हाल ही में भारत में 2025 कोडियाक SUV को लॉन्च किया है। इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए लाया गया है।
कंपनी की पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों को आयात कर बेचने की योजना है, लेकिन फिलहाल इसे अस्थायी तौर पर रोक दिया है।
दरअसल, कंपनी भारत सरकार और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) का इंतजार कर रही है, जिसमें सीमा शुल्क 10 फीसदी किए जाने की उम्मीद है।
उम्मीद
3 महीने में हो सकता है सीमा शुल्क पर निर्णय
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक पीटर जेनेबा के अनुसार, अगले 3 महिनों में सीमा शुल्क पर फैसला हो जाएगा और उसके बाद कंपनी भविष्य के आयात को हरी झंडी दिखाने का फैसला करेगी।
इस FTA के तहत भारत कारों पर सीमा शुल्क में 100 फीसदी तक की कमी कर सकता है।
भारत सरकार वर्तमान में 40,000 डॉलर (लगभग 34.15 लाख रुपये) से कम कीमत वाले गाड़ियों पर 70 फीसदी और अधिक पर 110 फीसदी आयात शुल्क लगाती है।
मॉडल
इन गाड़ियों को लाने की योजना
जब तक कंपनी को सीमा शुल्क पर स्पष्टता नहीं मिल जाती, तब तक उसने किसी भी योजनाबद्ध CBU वाहन लॉन्च को रोकने का फैसला किया है।
इनमें स्कोडा सुपर्ब डीजल 4X4 सेडान, कोडियाक डीजल 4X4 SUV, स्कोडा ऑक्टाविया और ऑक्टाविया RS शामिल हैं।
इन ICE वाहनों के साथ स्कोडा ने एनाक इलेक्ट्रिक SUV के आयात को भी रोक दिया है। कंपनी की भारत में स्थानीय रूप से एनाक का निर्माण करने की भी योजना है।