
आइकॉनिक कार: स्कोडा फाबिया रही थी देश में अपने समय की सबसे सुरक्षित कार
क्या है खबर?
चेक गणराज्य की ऑटो कंपनी स्कोडा की आइकॉनिक कार फाबिया अपने समय की सबसे सुरक्षित कार रही।
प्रीमियम हैचबैक ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार की रेटिंग हासिल की थी, जो उस वक्त की किसी कार को नहीं मिली थी।
कार निर्माता ने 2008 में यूरो-स्पेक स्कोडा फाबिया को लग्जरी सुविधाओं के साथ भारतीय बाजार में उतारा था और शानदार फीचर्स के दम पर इसने मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई i20 जैसी कारों को कड़ी टक्कर दी।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते थे फाबिया को दूसरी कारों से खास
स्कोडा फाबिया को 1.2-लीटर MPi पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल के साथ 1.2-लीटर TDI टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में उतारा गया था।
इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर फिल्टर के साथ AC, फ्रंट और रियर कपहोल्डर और एल्यूमिनेटेड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स थे।
सुरक्षा के लिए EBD के साथ ABS, हाइड्रोलिक ड्यूल-डायगोनल सर्किट ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एंटी-ग्लेयर रियर व्यू मिरर आदि सुविधाएं मिलती थीं।
2013 में बंद हुई इस गाड़ी की कीमत करीब 4.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।