नई स्कोडा एनाक Mk2 नए प्लेटफॉर्म पर 2028 में देगी दस्तक, 12 मिनट में होगी चार्ज
कार निर्माता कंपनी स्कोडा की इलेक्ट्रिक कार एनाक Mk2 महज 12 मिनट में पूरी चार्ज हो जाएगी। दूसरी जनरेशन की यह EV फॉक्सवैगन समूह के नए SSP इलेक्ट्रिक कार प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाली पहली कार होगी। यह वर्तमान में उपयोग किए जाने वाले MEB प्लेटफाॅर्म की तुलना में अधिक रेंज, दक्षता और पावर देगा। यह 800 वोल्ट के चार्जर से बैटरी को 12 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज कर देगा, जो वर्तमान में करीब 35 मिनट लेती है।
नए प्लेटफॉर्म पर होगा फॉक्सवैगन समूह की EVs का निर्माण
स्कोडा के CEO क्लाउस जेल्मर ने पुष्टि की है कि स्कोडा एनाक Mk2 में SSP प्लेटफॉर्म का उपयोग शुरू किया जाएगा, जो बाद में फॉक्सवैगन समूह की 80 फीसदी कारों में उपयोग लिया जाएगा। उन्होंने खुलासा किया कि स्कोडा की पहली SSP कार 2028 या 2029 में आएगी। हालांकि, यह मौजूदा से कितनी अलग होगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा। संभावना है नई एनाक को कंपनी मजबूत 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन नावाचारों के अनुरूप नया लुक दे सकती है।
नए प्लेटफॉर्म से EVs की लागत में आएगी कमी
कंपनी ने बताया है कि SSP प्लेटफॉर्म एक अत्यधिक अनुकूलनीय मॉड्यूलर आर्किटेक्चर है, जो प्रत्येक फॉक्सवैगन समूह की कंपनी की जरूरतों के अनुसार विभिन्न ड्राइवट्रेन और बैटरी का उपयोग कर सकता है। तकनीकी परिवर्तन के तौर पर इसमें एक नई यूनिफाइड बैटरी संरचना की शुरूआत होगी, जिसे इन-हाउस विकसित किया गया है। इसे स्केल-आधारित लागत बचत के नाम पर सभी मॉडल्स में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे एन्याक की कीमत करीब 5-सीटर स्कोडा कोडियाक के बराबर हो जाएगी।