स्कोडा एलरोक इलेक्ट्रिक SUV से वैश्विक स्तर पर उठा पर्दा, जानिए इसकी खासियत
कार निर्माता स्कोडा ने वैश्विक स्तर पर अपनी एलरोक इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। यह स्कोडा की नई मॉडर्न सॉलिड डिजाइन शैली के साथ आना वाला कंपनी का पहला मॉडल भी है। दावा किया है कि स्कोडा एलरोक एक बार चार्ज करने पर 560 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी। इसमें एक रियरव्यू कैमरा, क्रू प्रोटेक्ट असिस्ट, साइड असिस्ट, 13-इंच इंफोटेनमेंट और स्मार्टलिंक जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च होगी।
ऐसा है इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर
स्कोडा ने एलरोक को पारंपरिक ग्रिल के स्थान पर नए चमकदार ब्लैक टेक-डेक फेस के साथ उतारा है, जिसमें रडार और फ्रंट कैमरे सहित सेंसर छुपे हुए हैं। नए फ्रंट में डार्क क्रोम इन्सर्ट और नए हेडलैंप के साथ नया फ्रंट बंपर भी दिया है और यह बोनट और स्टीयरिंग व्हील दोनों पर स्कोडा लोगों के साथ आने वाला पहला मॉडल है। इसमें मानक तौर पर LED हेडलाइट्स और उच्च वेरिएंट में एडवांस LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स का विकल्प मिलेगा।
इन सुविधाओं से लैस है केबिन
इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में एक कॉम्पैक्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही 48-लीटर इन-केबिन स्टोरेज स्पेस, दरवाजों में छतरियां, एक कॉइन होल्डर और पार्सल ट्रे के नीचे चार्जिंग केबल को स्टोर करने के लिए एक जाल दिया है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में 470-लीटर का बूट भी है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 1,580-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग भी मिलते हैं।
3 बैटरी विकल्पों में आती है एलरोक
एलरोक को 55kWh, 63kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है। इसकी बड़ी बैटरी को 175KW DC फास्ट-चार्जर से 28 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। छोटी बैटरियों को 25 मिनट या उससे कम समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है और 0.26 के कम ड्रैग गुणांक के साथ 80 किमी/घंटा तक पहुंचने में सक्षम है। इसकी बिक्री यूरोप में शुरू हो चुकी है और शुरुआती कीमत लगभग 33,000 यूरो (30.66 लाख रुपये) है।