Page Loader
स्कोडा एलरोक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगी खासियत 
स्कोडा एलरोक भारत में अगले साल आएगी (तस्वीर: एक्स/@skodaautonews)

स्कोडा एलरोक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगी खासियत 

Sep 30, 2024
06:31 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा कल (1 अक्टूबर) को वैश्विक स्तर पर अपनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एलरोक से पर्दा उठाने जा रही है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में एनाक EV के साथ 2025 में दस्तक देगी। एलरोक उन 3 इलेक्ट्रिक SUVs में से एक है, जिन्हें स्कोडा ने अगले 5 वर्षों में भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसमें एनाक EV के अलावा एक A-सेगमेंट EV शामिल है, जो भारत निर्मित काइलाक EV हो सकती है।

डिजाइन 

ऐसा होगा एलरोक का डिजाइन 

एलरोक के डिजाइन की बात करें तो यह कोडियाक और एनाक से मिलता-जुलता होगा। इसके अलावा आगामी इलेक्ट्रिक कार में क्रॉसओवर स्टाइल की भी झलक मिलती है। लेटेस्ट कार के इंटीरियर को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इसमें बड़े वन-पीस डिस्प्ले के अलावा आयताकार स्टीयरिंग व्हील की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा गाड़ी में बड़े साइड बोल्स्टरिंग के साथ बकेट सीट्स के साथ नया न्यूनतम स्कोडा लेआउट मिल सकता है।

रेंज 

600 किलोमीटर के आस-पास दे सकती है रेंज 

एलरोक में सिंगल चार्ज में लगभग 600 किलोमीटर की रेंज देने वाला बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जिससे इसे 0-80 प्रतिशत चार्ज करने में 30 मिनट से कम समय लगेगा। इसके अलावा व्हीकल टू लोड (V2L), व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और बैटरी चार्ज करने के लिए मल्टी-स्टेज रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं से लैस होगी। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।