स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक में बंद किए मैनुअल ट्रांसमिशन, अब कौन-सा मिलेगा विकल्प?
कार निर्माता स्कोडा ने अपनी स्लाविया और कुशाक के 1.5-लीटर TSI इंजन से लैस मैनुअल वेरिएंट को भारत में बंद कर दिया है। अब इनके रेंज-टॉपिंग मॉडल केवल 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे, जबकि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प अब केवल 1.0-लीटर, TSI इंजन वाले वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बता दें, हाल ही में कंपनी ने स्कोडा स्लाविया और कुशाक के नए स्पोर्टलाइन और स्लाविया का मोंटे कार्लो वेरिएंट भारत में लॉन्च किया था।
इस कारण किया है बंद
स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक के 1.5-लीटर TSI इंजन से मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प क्यों हटाया है, इसका कारण सामने नहीं आया है। संभावना जताई जा रही है कि अधिकांश खरीदार 15-20 लाख रुपये की कीमत वाली गाड़ियों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लेना पसंद करते हैं। इस कारण इन गाड़ियों को पर्याप्त ग्राहक नहीं मिल पा रहे और इसी को देखते हुए कार निर्माता को यह फैसला लेना पड़ा है। इसके बाद दोनों गाड़ियों की शुरुआती कीमत भी बढ़ गई है।
अब इतनी है दोनों गाड़ियों की शुरुआती कीमत
इन गाड़ियों में मिलने वाला 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन 148bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें केवल 7-स्पीड DSG की सुविधा मिलेगी। अब इस इंजन और ट्रांसमिशन वाली स्लाविया की कीमत 16.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि स्कोडा कुशाक के लिए 16.89 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत चुकानी होगी। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के लिए अब फॉक्सवैगन टाइगुन, वर्टस, क्रेटा N-लाइन और वरना जैस विकल्प मिलेंगे।