स्कोडा की गाड़ियां अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, कितना होगा इजाफा?
कार निर्माता स्कोडा अगले महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। 1 जनवरी, 2025 से कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। इस फैसले से स्कोडा की हाल ही में लॉन्च हुई काइलाक प्रभावित नहीं होगी। स्कोडा के भारतीय पोर्टफाेलियो में 6 मॉडल- काइलाक, स्लाविया, कुशाक, कोडियाक और सुपर्ब शामिल हैं। स्कोडा काइलाक को छोड़कर अन्य सभी गाड़ियों पर इस महीने इयर एंड ऑफर दिया जा रहा है।
स्कोडा ने शुरू किया काइलाक का उत्पादन
इसके साथ ही स्कोडा ने हाल ही में लॉन्च की गई काइलाक SUV का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस गाड़ी को महज 10 दिनों में 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। इस गाड़ी की डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और इसे अगले महीने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में भी प्रदर्शित किया जाएगा। कार निर्माता की ऑटो एक्सपो में नई स्कोडा कोडियाक और ऑक्टेविया RS को भी प्रदर्शित किए जाने की तैयारी है।
ये कंपनियां बढ़ाएंगी कीमत
नए साल से दूसरी अन्य कंपनियों ने भी इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए गाड़ियों की कीमत में इजाफे का फैसला लिया है। इसके तहत अगले महीने से मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा, किआ मोटर्स, MG मोटर्स जैसी कंपनियां 2-4 फीसदी तक कीमत बढ़ाने जा रही है। दूसरी तरफ लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और BMW भी करीब 3 फीसदी तक अपनी कारों की कीमत बढ़ाएंगी। इससे नए साल में गाड़ी खरीदना महंगा हो जाएगा।