स्कोडा की इन कारों की कीमत में हुई 60,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी
जून की शुरुआत होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों नें कारों के दाम बढ़ाने शुरु कर दिये हैं। इसी कड़ी में स्कोडा ने भी अपनी स्लाविया और ऑक्टेविया की कीमतों बढ़ा दी हैं। फरवरी, 2022 में लॉन्च हुई स्कोडा स्लाविया के दामों में 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ ऑक्टेविया के दामों में भी बड़ा इजाफा किया है। स्कोडा की सेडान कार स्लाविया कीमत और फीचर्स के मामले मेंं होंडा सिटी को बाजार में जबरदस्त टक्कर दे रही है।
स्लाविया के तीनों वेरिएंट की कीमत में वृद्धि
स्कोडा स्लाविया भारत में तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाईल में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके एक्टिव और एम्बिशन वेरिएंट में 30,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है और 1.0 लीटर स्टाईल वेरिएंट में 40,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। कार के टॉप ऐंड स्टाइल 1.5 लीटर वेरिएंट में 60,000 रुपये का इजाफा किया गया है। स्कोडा स्लाविया की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 10.69 लाख रुपये से बढ़कर 10.99 लाख रुपये हो गई है।
ऑक्टेविया के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत हुई 29.85 लाख
स्कोडा ने अपनी लग्जरी सेडान कार ऑक्टेविया की भी कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने ऑक्टेविया के सभी वेरिएंट में 56,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। पिछले साल जून में लॉन्च हुई इस कार की कीमतों में यह दूसरी वृद्धि है। अक्टूबर में इसकी कीमतों में 86,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। भारत यह कार दो वेरिएंट 'स्टाइल' और 'L&K' में मौजूद है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस कार की शुरुआती कीमत 26.85 लाख रुपये एक्स शोरुम है।
पिछले महीने कुशाक की कीमतों में वृद्धि
पिछले महीने स्कोडा ने अपनी मिड-साइज SUV कुशाक की कीमतों में 70,000 रुपये का इजाफा किया था। हालांकि यह इजाफा इसके बेस और क्लासिक वेरिएंट में नहीं किया गया था। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कुशाक के टॉप ऐंड वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 16.49 लाख रुपये से बढ़कर 17.19 लाख रुपये हो चुकी है, लेकिन इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरुम कीमत अभी भी 9.99 लाख रुपये ही है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
स्कोडा बढ़ती लागत को कम रखने के लिये छोटे-मोटे बदलाव भी कर रही है। चिप की भारी कमी के चलते स्कोडा ने पिछले महीने स्लाविया और कुशाक के 10 इंच के इंफोटेनमेंट को नये मॉडल्स में 8 इंच का कर दिया था।