स्कोडा की कारों पर मिल रही हजारों की छूट, जानिए कब तक है मौका
दिसंबर में कई कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शानदार छूट की पेशकश कर रही हैं। इस महीने अगर आप स्कोडा की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। इस दौरान कंपनी की गाड़ियों पर 1.5 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। हालांकि, यह छूट ऑफर केवल 31 दिसंबर तक लागू है। यह छूट क्षेत्र माॅडल, वेरिएंट, रंग और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
स्कोडा स्लाविया और कुशाक पर इतनी है छूट
इस महीने ग्राहक कंपनी की लाइनअप में शामिल स्कोडा स्लाविया और कुशाक पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसमें 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4 साल या 60,000 किलोमीटर के लिए 85,000 रुपये का मेंटेनेंस पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। स्लाविया और स्कोडा कुशाक दोनों को 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कोडियाक पर मिलेगा इतने का फायदा
कार निर्माता अपनी स्कोडा कोडियाक SUV पर भी शानदार छूट दे रही है। इस महीने कोडियाक की खरीद पर 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस छूट में 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके साथ ही 55,000 रुपये कीमत का 4 साल का सर्विस पैकेज भी दे रही है। कोडियाक को 38.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।