स्कोडा की गाड़ियों पर मार्च में मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
वित्त वर्ष 2024 के अंतिम महीने मार्च में कार निर्माता कंपनियां स्टॉक क्लियरेंस के लिए गाड़ियों पर जबरदस्त छूट की पेशकश कर रही हैं।
स्कोडा भी इस महीने अपनी कारों की खरीद पर इस महीने लाखों की बचत करने का मौका दे रही है।
स्कोडा स्लाविया और स्कोडा कुशाक पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 1.55 लाख रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
स्कोडा स्लाविया
स्कोडा स्लाविया की कीमत: 11.53 लाख रुपये
स्कोडा स्लाविया के फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर मिलता है।
यह 1.5-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। स्लाविया की भारतीय बाजार में कीमत 11.53-19.13 लाख रुपये के बीच है।
स्कोडा कुशाक
स्कोडा कुशाक की कीमत: 11.89 लाख रुपये
स्कोडा कुशाक में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, ड्यूल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स मिलती हैं।
इसमें मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथआटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक रियर-व्यू कैमरा और ABS जैसे फीचर्स भी हैं।
गाड़ी में 1.5-लीटर, TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत 11.89-20.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।