स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन और महिंद्रा की जल्द हो सकती है साझेदारी, मिल रहे संकेत
क्या है खबर?
भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा यूरोप की दिग्गज कार निर्माता की स्थानीय शाखा स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, इसको लेकर दोनों कंपनियां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के करीब है।
इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि महिंद्रा 80 से 100 करोड़ डॉलर (करीब 6,600-8,300 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने करना चाहती है।
दौरा
साझेदारी के लिए दोनों में बनी प्रारंभिक सहमति
सूत्रों के मुताबिक, स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन में हिस्सेदारी अधिग्रहण को लेकर बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और दोनों साझेदारों के बीच प्रारंभिक सहमति बन गई है।
बताया जा रहा है कि स्कोडा ऑटो का निदेशक मंडल समझौते की रूपरेखा तय करने को लेकर एक बैठक के लिए भारत आया हुआ है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
महिंद्रा का फोर्ड मोटर्स के साथ अपने पूर्व समझौते के समान 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का विचार है।
फायदा
दोनों कंपनियों को साझेदारी से होगा फायदा
जानकारों का कहना है कि महिंद्रा द्वारा अधिकांश निवेश गैर-नकद रूप में होने की संभावना है। वह अपने नए लचीले आर्किटेक्चर (NFA) प्लेटफॉर्म को स्कोडा और फॉक्सवैगन के साथ साझा कर सकती है।
इसके अलावा वह 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये के निवेश पर विचार कर रही है, जिसका अधिकांश हिस्सा चाकन प्लांट में क्षमता विस्तार में जाएगा।
इस साझेदारी से दोनों ही कंपनियों को एक-दूसरे के वाहन आर्किटेक्चर और तकनीक साझा करने का फायदा मिल सकता है।