Page Loader
स्कोडा और फाॅक्सवैगन ने इन गाड़ियों के बुलाया वापस, जानिए क्या मिली खराबी 
स्कोडा और फाक्सवैगन ने 1,800 से ज्यादा गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है

स्कोडा और फाॅक्सवैगन ने इन गाड़ियों के बुलाया वापस, जानिए क्या मिली खराबी 

Jul 21, 2025
06:01 pm

क्या है खबर?

स्कोडा ऑटो फाॅक्सवैगन ने अपनी गाड़ियों के लिए इस साल दूसरी बार रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने 2 सेडान और 3 SUVs को सीट बेल्ट से संबंधित समस्या के चलते वापस बुलाया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2021 और मई, 2025 के बीच निर्मित स्कोडा काइलाक, कुशाक और स्लाविया के साथ फाक्सवैगन वर्टस और टाइगुन की कुल 1,821 गाड़ियां प्रभावित हैं। कंपनी ने मई में इन्हीं मॉडल्स (47,235) को रिकॉल किया था।

खराबी 

यह खराबी आई सामने 

SIAM के दस्तावेज के अनुसार, समस्या की पहचान स्कोडा कुशाक, स्लाविया और काइलाक के चल रहे गुणवत्ता निरीक्षण के दौरान हुई है। इसमें आगे कहा गया है कि 860 स्कोडा स्लाविया, कुशाक और काइलाक की पिछली सीट बेल्ट असेंबली में धातु के बेस फ्रेम में दरार हो सकती है। साथ ही इन सीट बेल्ट में गलत पुर्जे लगाए गए थे, जिन्हें बदलने की आवश्यकता हो सकती है। इसी समस्या ने 961 फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस को प्रभावित किया है।

जांच 

ऐसे लगाएं रिकॉल का पता 

रिकॉल के मामले में कंपनी समस्या के समाधान के लिए संबंधित वाहन मालिकों से सीधे संपर्क कर सकती है। मालिक भी स्कोडा इंडिया रिकॉल और फॉक्सवैगन इंडिया रिकॉल माइक्रो-साइट पर भी लॉग-इन कर सकते हैं। वे वाहन पहचान संख्या (VIN) दर्ज करके यह जांच सकते हैं कि उनकी कार रिकॉल से प्रभावित है या नहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फाॅक्सवैगन ने हाल ही में पोलो, पासाट, टाइगो, ID7, ID7 टूरर और ID बज को सुरक्षा समस्या के चलते वापस बुलाया था।