
सिंपल वन S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कितनी देगा रेंज
क्या है खबर?
सिंपल एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वन S लॉन्च किया है। नए मॉडल में 3.7kWh की फिक्स्ड बैटरी है, जो 181 किलोमीटर की IDC रेंज और 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है।
सिंपल वन S स्कूटर में 4 राइडिंग मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक दिए हैं और यह 4 रंगों- ब्रेजन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू और नम्मा रेड में उपलब्ध है।
इस लॉन्च के साथ कंपनी पिछले एंट्री-लेवल मॉडल सिंपल डॉट वन को बंद कर देगी।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है स्कूटर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप ने नए मॉडल में 5G E-SIM, वाई-फाई और ब्लूटूथ के जरिए कनेक्टिविटी सुविधाएं शामिल हैं, जिससे राइडर्स 7-इंच टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर कॉल मैनेज कर सकते हैं।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट और फॉरवर्ड और रिवर्स मूवमेंट क्षमताओं के साथ पार्क असिस्ट फंक्शन शामिल हैं।
इसमें 8.5kw की PMSM मोटर लगी है, जो 2.55 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है। स्कूटर की कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
योजना
कंपनी की बिक्री नेटवर्क बढ़ाने की है योजना
सिंपल वन S फिलहाल बैंगलुरु, गोवा, पुणे, हैदराबाद और कोच्चि सहित अन्य शहरों के 15 शोरूम्स में उपलब्ध होगा। कंपनी का वित्तीय वर्ष 2026 तक 23 राज्यों में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलने का लक्ष्य है।
2019 में स्थापित यह कंपनी 1.5 लाख की क्षमता वाले तमिलनाडु के होसुर प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती है।
फरवरी में सिंपल ने सिंपल वन का जनरेशन 1.5 वर्जन 248 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च किया था।