सिंपल एनर्जी लॉन्च करेगी 2 नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स में हो सकती है कटौती
सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। ये E-स्कूटर्स सिंपल वन के नीचे हाेंगे और इन्हें आने वाली तिमाही में पेश किया जाएगा। नए स्कूटर्स का बैटरी पैक छोटा होगा, जो सिंगल चार्ज में कंपनी के मौजूदा स्कूटर की तुलना में कम राइडिंग रेंज देंगे। कीमत को कम रखने के लिए कंपनी फीचर्स में भी कटौती कर सकती है और इनका लुक भी बदला जा सकता है।
सिंपल वन से कम होगी कीमत
मौजूदा सिंपल वन 8.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है और यह 2.77 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। यह 4 राइडिंग मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक के साथ आता है और इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। नए स्कूटर्स की कीमत करीब 1 लाख रुपये और 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।