Page Loader
सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने होगा कमर्शियल लॉन्च, जानिए इसके फीचर 
सिंपल एनर्जी अपना सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने कमर्शियल लॉन्च करेगी (तस्वीर: ट्विटर/@SimpleEnergyEV)

सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने होगा कमर्शियल लॉन्च, जानिए इसके फीचर 

Mar 23, 2023
08:07 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप सिंपल एनर्जी अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले महीने के अंत तक कमर्शियल लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार 2021 में 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था। कमर्शियल लॉन्च के बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। कंपनी शुरुआत में बैंगलोर से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी और इसके बाद चरणबद्ध रूप से अन्य शहरों में की जाएगी।

बैटरी पैक 

बैटरी पैक देता है 236 किलोमीटर की रेंज 

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 4.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है। बैटरी पैक को 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो 11bhp की पावर और 72Nm का टाॅर्क पैदा करता है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 236 किलोमीटर की रेंज देता है। स्कूटर में टेल मैप्स के साथ LED हेडलैंप, 4G कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम, कई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।