
कबाड़ हो चुकी कार को बेचें या कराएं स्क्रैप, दोनों में कौनसा है सही विकल्प?
क्या है खबर?
अगर, आपकी कार इतनी पुरानी हो चुकी है कि उसका रखरखाव करना और संचालन करना खर्चीला हो गया है तो इसकी जगह नई गाड़ी खरीदना सही रहता है।
इससे पहले आपके लिए यूज्ड कार का निस्तारण करना जरूरी है। इसके लिए आपके सामने 2 तरीके हैं, जिसमें कार को बेचना या स्कैप कराना शामिल है। इनमें से कोई एक फायदेमंद विकल्प चुन सकते हैं।
आइये जानते हैं पुरानी कार को बेचना या स्क्रैप कराने में से सही विकल्प कौनसा है।
कबाड़ कार
कबाड़ हुई कार बेचने क्यों नहीं है सही?
आपकी गाड़ी ज्यादा पुरानी नहीं है तो इसे बेचना सही विकल्प होगा क्योंकि, इसकी आपको अच्छी रीसेल कीमत मिल सकती है।
दूसरी तरफ गाड़ी कबाड़ बन चुकी है तो इसे स्क्रैप करना ही सही रहेगा। दरअसल, बहुत पुरानी हो चुकी कार को बेचने पर आपको इसकी बहुत कम कीमत मिलेगी, जिससे आपको भारी नुकसान हो सकता है।
दूसरी तरफ इसे स्क्रैप कराने का विकल्प फायदे का सौदा हो सकता है, जिस पर कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं।
फायदे
स्क्रैप कराने पर क्या मिलेंगे फायदे?
कबाड़ हो चुकी कार को स्क्रैप कराने पर स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत अधिकृत स्क्रैपेज सेंटर पर कार की कीमत का 4-6 फीसदी पैसा मिलता है।
इसके साथ ही यहां से आपको स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसके आधार पर कार निर्माता कंपनियां नई गाड़ी की खरीद पर आपको 5 फीसदी की छूट देती हैं।
इसके अलावा रोड टैक्स में भी 25 फीसदी की छूट मिलेगी। इस तरह से आप कार को स्क्रैप कराकर लाखों रुपये का फायदा उठा सकते हैं।