भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार सात सीटर MG हेक्टर प्लस, जनवरी में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटो कंपनी MG मोटर इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा कर बताया कि वह हेक्टर प्लस के नए मॉडल को भारतीय बाजार में अगले साल जनवरी में लॉन्च करने वाली है।
इस नई MG हेक्टर प्लस के केबिन में सात सीटें दी जाएंगी।
मौजूदा हेक्टर प्लस को इस साल की शुरुआत में छह सीटों के साथ लॉन्च किया गया था।
इसे काफी पसंद किया गया, जिसके बाद अब कंपनी सात सीटर हेक्टर प्लस ला रही है।
आइए, इसकी खासियत जानें।
बदलाव
कार में होंगे ये बदलाव
अभी बाजार में मौजूद हेक्टर प्लस वेरिएंट की अपेक्षा इस आने वाले वेरिएंट के केबिन में अधिक सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी दिया गया है। यह मौजूदा वेरिएंट से थोड़ा लंबा होगा।
इसमें एक ब्लैक-आउट ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, मस्क्यूलर बोनट, बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिलवर स्किड प्लेट लगाई गई है।
बता दें कि इस नई कार में LED लाइटिंग, ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है।
केबिन
कई सुविधाओं से लैस से कार का केबिन
आने वाली सात सीटर हेक्टर प्लस का व्हीलबेस 2,750mm और लंबाई 4,720mm है।
इसके केबिन में सन रूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके साथ ही केबिन ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.4 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है।
इंजन
तीन इंजन ऑप्शन्स में होगी उपलब्ध
MG हेक्टर प्लस को BS6 मानकों को पूरा करने वाले तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन 141bhp की अधिकतम पावर और 250nm का टॉर्क देता है।
वहीं, 2.0 लीटर का डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
यह SUV छह स्पीड मैनुअल और सात स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की जा सकती है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो हेक्टर प्लस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.73 लाख रुपये से 18.35 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। वहीं, डीजल वेरिएंट को 14.89-18.68 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।