
भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई सात सीटर हुंडई क्रेटा, अप्रैल में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
हुंडई अपनी लोकप्रिय कार क्रेटा के सात सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर देखा गया है।
खबरों के अनुसार इसे अप्रैल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके पांच सीटर वेरिएंट को देश में काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इसके सात सीटर वेरिएंट का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
डिजाइन
कार में मिलेंगे ये बाहरी फीचर्स
हुंडई क्रेटा सात सीटर में एक स्टडेड फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर बोनट और LED हेडलाइट्स लगाई जाएंगी।
इसे साथ ही इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVM और एलॉय व्हील्स लगे मिलेंगे, जो इसे शानदार लुक देंगे।
इसका व्हीलबेस पांच सीटर मॉडल जैसा ही होना चाहिए।
इसके अलावा इस कार में स्प्लिट LED टेललैंप्स और एक नया बम्पर लगाए जाएगा।
केबिन
कार में दिया जाएगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
हुंडई की नई क्रेटा के केबिन में मौजूदा वेरिएंट से अधिक जगह दी जाएगी।
इसमें सात सीटें लगी हुई होंगी। इसके साथ ही इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
यह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस होगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा।
इंजन
दो इंजन ऑप्शन्स में आएगी कार
कंपनी इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है।
इस कार में 1.4 लीटर का T-GDi पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 138bhp की पावर के साथ-साथ 242Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा।
इसके अलावा इसमें दिए जाने वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देगा।
इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल, छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और सात स्पीड DTC गियरबॉक्स के साथ आएगा।
कीमत
क्या होगी कीमत?
कपंनी ने कार को डिजाइन करते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है।
सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी कई एयरबैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD और 360 डिग्री व्यू कैमरा भी देगी।
लॉन्चिंग डेट की तरह ही कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा होगा। इसके पांच सीटर वेरिएंट की कीमत 9.81 लाख रुपये दिल्ली एक्स शोरूम है।