
दूसरी जनरेशन होंडा अमेज का VX वेरिएंट बंद, जानिए अब क्या बचे विकल्प
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने दूसरी जनरेशन की अमेज के टॉप वेरिएंट VX को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है।
पिछले साल दिसंबर में इस कॉम्पैक्ट सेडान का तीसरी जनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था। उस वक्त कंपनी ने घोषणा की थी कि वह तीसरी जनरेशन होंडा अमेज के साथ दूसरी जनरेशन मॉडल भी बेचेगी।
तब इसके 2 वेरिएंट- S और VX बिक्री पर थे, लेकिन VX बंद होने से बिक्री के लिए अब केवल S वेरिएंट उपलब्ध होगा।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है S वेरिएंट
दूसरी जनरेशन की होंडा अमेज को पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था और 2021 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाया गया।
उस समय सेडान को 3 वेरिएंट- E, S और VX में पेश किया गया, जिसमें E वेरिएंट को 2023 में बंद कर दिया गया।
अब बचे S वेरिएंट में 2DIN LCD स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, हाईट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, कपहोल्डर के साथ एक रियर सेंटर फोल्डेबल आर्मरेस्ट, फ्रंट और रियर एक्सेसरी सॉकेट और ट्रंक लिड लाइनिंग शामिल है।
कीमत
इतनी है S वेरिएंट की कीमत
सेडान में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 89bhp की पावर और 110Nm का टार्क पैदा करता है।
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ जोड़ा गया है। S वेरिएंट की कीमत 7.63 लाख से 8.53 लाख रुपये के बीच है।
दूसरी तरफ पिछले साल लॉन्च हुई तीसरी जनरेशन की अमेज 3 वेरिएंट- V, VX और ZX में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8.19 लाख से शुरू होकर 11.20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।