मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर दे रही आकर्षक ऑफर, हजारों रुपये सस्ती मिलेंगी ये गाड़ियां
मारुति सुजुकी ने अप्रैल की शुरुआत अपने एरिना और नेक्सा मॉडलों पर 54,000 रुपये तक के आकर्षक ऑफर के साथ की है। ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में प्राप्त किये जा सकते हैं और इनका लाभ कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से पूरे अप्रैल तक उठाया जा सकता है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि मारुति के किसी भी मॉडल के CNG वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी की अर्बन क्रॉसओवर कार इग्निस पर कुल 54,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इग्निस पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। यह एक कॉम्पैक्ट साइज की गाड़ी है। ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी गई है। इग्निस की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये है और केबिन में 5 लोगों के बैठने की जगह है।
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी सियाज पर कुल 28,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा रहा है। सियाज पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, पर इसके एनिवर्सरी एडिशन पर भी समान डिस्काउंट ऑफर है। सियाज में 1462cc वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 105PS कि पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी कीमत 9.02 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी बलेनो
अप्रैल में मारुति अपनी बलेनो 10,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर का VVT इंजन दिया गया है, जो 82hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार का केबिन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 6-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट है। इसकी कीमत 6.56 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 25,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं इसके AMT विकल्प में 15,000 रुपये तक का लाभ है। बाकी मॉडलों की तरह ही इसके भी CNG विकल्प में किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें महज 4.25 लाख रुपये से शुरू होने वाली S-प्रेसो अपने सेगमेंट में सबसे किफायती SUV भी है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के स्टैंडर्ड ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी ट्रिम्स पर कुल 20,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं, वहीं स्टैंडर्ड ट्रिम 15,000 के लाभ के साथ आता है। ऑल्टो K10 की कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू है। मारुति ऑल्टो एक नई हैचबैक को इस साल के मध्य में लॉन्च भी करेगी। इसमें 796cc इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऑल्टो पेट्रोल और CNG दोनों रूपों में आती है।