
कोनिगसेग रेगेरा की सवारी करते नजर आए सैम ऑल्टमैन, जानिए क्या है इस कार की खासियत
क्या है खबर?
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन को कोनिगसेग रेगेरा हाइपरकार की सवारी करते देखा गया है।
यह सीमित उत्पादन हाइब्रिड हाइपरकार है, जिसकी केवल 85 गाड़ियां ही बनाई गई हैं। इस कारण यह दुनियाभर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों तक ही पहुंची है।
यह अपने असाधारण प्रदर्शन और महंगी कीमत के लिए भी जानी जाती है। यह 400 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और 0-400 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 28.81 सेकेंड का समय लेती है।
डिजाइन
ऐसा है इस गाड़ी का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो रेगेरा के आगे बड़े एयर इनटेक, फ्रंट डिफ्यूजर, रैप-अराउंड विंडस्क्रीन और एक बाहर निकले हुए रूफ स्कूप के साथ अधिक गोलाकार लुक मिलता है।
पीछे की तरफ, एक अक्रापोविक एग्जॉस्ट मिलता है, जो रियर डिफ्यूजर से निकलता है जिसके ऊपर चार्जिंग पोर्ट रखा गया है।
इस कार का टॉप माउंटेड रियर विंग दुनिया की सभी कारों की तुलना में सबसे आगे है, जो 200 किमी/घंटा की गति पर 450 किलोग्राम का डाउनफोर्स उत्पन्न करता है।
पावरट्रेन
शक्तिशाली इंजन से लैस है यह हाइपरकार
रेगेरा दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंजन में से एक 5.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है, जिसे 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स से जोड़ा गया है।
इसका V8 इंजन 1,085bhp का पावर जनरेट करता है, जबकि मोटर्स 697bhp बनाती हैं। दोनों मिलाकर संयुक्त रूप से 1,782bhp का पावर आउटपुट देने में सक्षम हैं।
यह एक ऑटोस्किन रोबोटिक कार है, जिसका हर एक पार्ट बटन दबाने पर ऑपरेट होता है।
इस सुपरकार की कीमत 37 लाख डॉलर (करीब 31 करोड़ रुपये) है।
ट्विटर पोस्ट
तेज रफ्तार कार में सवार सैम ऑल्टमैन
Sam Altman, CEO of OpenAi in his Koenigsegg Regera. pic.twitter.com/6DJx58mw1x
— ₕₐₘₚₜₒₙ — e/acc (@Hamptonism) July 9, 2024