चलता-फिरता आलीशान घर है यह गाड़ी, बालकनी और बेडरूम समेत सभी सुविधाएं मौजूद
क्या है खबर?
चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी SAIC मैक्सस ने लोगों के उस सपने को पूरा कर दिया है, जो चलते-फिरते वाहन को अपना आलीशान घर बनाना चाहते हैं।
SAIC मैक्सस V90 विला एडिशन लेकर लेकर आई है। यह एक डबल डेकर रीक्रिएशन व्हीकल (RV) है, जिसे आलीशान घर का रूप दिया गया है।
इसमें बेडरूम से लेकर बालकनी तक घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी शानदार है।
आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें।
जानकारी
215 स्क्वायर फीट की है इसकी पहली मंजिल
अभी तक आपने एक मंजिला RV देखा होगा, लेकिन SAIC मैक्सस V90 विला एडिशन दो मंजिला RV है।
यह बाहर से देखने में भी अन्य RVs से अलग है और अंदर से भी इसका लुक अन्य RVs की अपेक्षा बिल्कुल अलग है।
इसे खोलते ही आपको लगेगा कि आप किसी लग्जरी होटल के कमरे में आ गए हैं, जिसमें आप आराम से कहीं भी जा सकते हैं।
बता दें कि इसकी पहली मंजिल 215 स्क्वायर फीट बड़ी है।
दूसरी मंजिल
दूसरी मंजिल पर जाने के लिए दिया गया एलिवेटर
पहली मंजिल में 215 स्क्वायर फीट में कमरा, रसोईघर, लग्जरी बार और बाथरूम दिया गया है।
इसके बाद दूसरी मंजिल पर जाने के लिए इसमें एलिवेटर लगा है। दूसरी मंजिल 133 स्क्वायर फीट में बनी है।
इसमें चारों तरफ शीशे की दीवारें हैं ताकि इसमें यात्रा करने वाले यात्री सूरज की धूप के साथ-साथ वाहर के नजारों का आनंद ले सकें।
इसमें लोग अपनी जरूरत के अनुसार कई तरह का फर्नीचर जैसे स्टडी टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सुविधाएं
इन सुविधाओं से लैस है यह RV
इसमें ऊपर वाली मंजिल में आगे की तरह एक छोटी बालकनी भी दी गई है। जहां पर खड़े होकर यात्री एक खुले वाहन का आनंद भी ले सकते हैं।
इसके अलावा V90 विला एडिशन में LED टेल लाइट्स लगाई गई हैं।
इसमें अंदर कई सुविधाएं जैसे OLED TV, JBL साउंड सिस्टम, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर (AC) दी गई हैं।
इसके अलावा इसमें नेविगेशन के साथ-साथ डैशबोर्ड में ऐप ड्राइविंग इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।
कीमत
कहां और किस कीमत में है उपलब्ध?
कंपनी ने V90 विला एडिशन की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कई तस्वीरें साझा की हैं।
जानकारी के मुताबिक SAIC मैक्सस V90 विला एडिशन अभी सिर्फ चीनी बाजार में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
भारतीय बाजार समेत अन्य देशों में इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई भी जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है।
बता दें कि भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत लगभग 2.91 करोड़ रुपये के आस-पास है।