Page Loader
सचिन तेंदुलकर के फैन्स को मिल रहा उनकी BMW X5 M खरीदने का मौका, जानें कीमत

सचिन तेंदुलकर के फैन्स को मिल रहा उनकी BMW X5 M खरीदने का मौका, जानें कीमत

Mar 23, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। सचिन ने 2002 में BMW की X5 M SUV को इंपोर्ट कराया था और कुछ सालों बाद उन्होंने इसे बेच दिया था और अब यह एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार का कलर लैगून बीच ब्लू है और इसमें दमदार इंजन दिया गया है। इसे कहां से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत क्या है आदि जानने के लिए नीचे पढ़ें।

कीमत

क्या है कार की कीमत?

सचिन की BMW X5 M OLX पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां से इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक इसके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए इसके मालिक से उनके फोन नंबर आदि के जरिये संपर्क कर सकते हैं। OLX पर इस सेकंड हैंड यानी उपयोग की हुई कार की कीमत 15 लाख रुपये है। लिस्टिंग के अनुसार कार महाराष्ट्र के नासिक शहर में है और ओडोमीटर के अनुसार यह 89,000 किलोमीटर चल चुकी है।

डिजाइन

कार का लुक है स्पोर्टी

2002 BMW X5 M को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस SUV में मस्कुलर बोनट, ब्लैक आउट ग्रिल, बड़ा एयर डैम और हेडलाइट्स लगी हुई हैं। यह कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और स्पोक व्हील से लैस है। इसके साथ ही कार में पीछे की ओर विंडो वाइपर, डु्अल एग्जॉस्ट टिप्स और रैप अराउंड टेललाइट्स लगी हुई हैं। इसे खासतौर से BMW इंडिया के एंबेसडर रह चुके सचिन के लिए डिजाइन किया गया था।

इंजन

कार में दिया गया दमदार इंजन

इस BMW X5 M में 4.6 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार को 347bhp की अधकितम पावर के साथ-साथ 480Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से लैस है। यह महज सात सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटा है।

केबिन

केबिन भी है शानदार

2002 BMW X5 M में एक बड़ा और कई सुविधाओं से लैस केबिन दिया गया है। इसके केबिन में सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल लेदर सीट्स, पावर विंडोज, रिमोट लॉकिंग, ऑडियो सिस्टम और मल्टी फक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगा है। इसके अलावा कंपनी ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसमें EBD के साथ एंटी ब्रेकिमग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए OLX पर जाएं।