Page Loader
राॅयल एनफील्ड इस साल भारतीय बाजार में उतारेगी 3 धांसू बाइक, जानिए खासियत
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को आगामी महीनों में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

राॅयल एनफील्ड इस साल भारतीय बाजार में उतारेगी 3 धांसू बाइक, जानिए खासियत

Apr 30, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड इस साल के अंत तक 3 बाइक्स लॉन्च कर सकती है। कंपनी घरेलू बाजार के लिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित बॉबर बाइक लाने की तैयारी में है। इस सिंगल सीटर के टायराें को सफेद रंग के साथ विंटेज लुक मिलेगा, जो ग्राफिक्स के साथ नई कलर स्कीम में पेश होगी। इसमें 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल कूल्ड OHC इंजन दिया जा सकता है, जिसकी कीमत क्लासिक 350 के टॉप वेरिएंट की 2.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।

बुलेट

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: अनुमानित कीमत 1.51 लाख रुपये से अधिक 

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की नई जनरेशन बाइक का भी बाइकर्स को लंबे समय से इंतजार है। नए बदलावों के साथ बुलेट में क्लासिक 350 के समान एक नया डबल क्रैडल चेसिस मिलेगा। इसके साथ ही इस दोपहिया वाहन के लुक को थोड़ा अपडेट किया गया है। इसमें पहले से दमदार अपडेटेड 349cc का इंजन मिलेगा, जो करीब 20hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से थोड़ी अधिक होगी।

हिमालयन 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450: अनुमानित कीमत 2.80-3.10 लाख रुपये के बीच 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नए स्विचगियर, डिजिटल डिस्प्ले और कई सुविधाओं से लैस होगी। यह 450cc रेंज में कंपनी का पहला मॉडल होगा, जिसमें अपडेटेड नया 450cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। अन्य फीचर्स के तौर पर बाइक में एक ऑल-डिजिटल क्लस्टर, ऑल LED लाइटिंग, USD फ्रंट फोर्क्स, ऑफसेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, एक नया फ्रेम, डुअल-चैनल ABS सिस्टम और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.80-3.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास हो सकती है।