रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 हुई महंगी, दाम में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी
दिग्गज दोपहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक की कीमत बढ़ा दी है। बाइक के तीनों वेरिएंट्स की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बाद एस्ट्रल वेरिएंट की कीमत 3.54 लाख रुपये, मिड-स्पेक इंटरस्टेलर वेरिएंट की 3.69 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग सेलेस्टियल वेरिएंट की 3.84 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हो गई है। इसके एस्ट्रल वेरिएंट में सिंगल-टोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंगों का विकल्प मिलता है।
सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक में मिलते हैं ये फीचर
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में एक 648cc एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47hp की पावर और 52Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके फीचर्स में एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, अलॉय रिम्स, स्प्लिट सीट्स और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नेविगेशन पॉड शामिल है। एस्ट्रल और इंटरस्टेलर मॉडल में उपलब्ध सभी फीचर्स के अलावा, सेलेस्टियल वेरिएंट में एक विंडस्क्रीन, एक पिलियन बैकरेस्ट और एक विशेष टूरिंग-केंद्रित सीट मिलती है।