रॉयल एनफील्ड की पिछले महीने बिक्री में आई गिरावट, जानिए आंकड़े
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को इस दौरान बिक्री में 5.10 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है। अगस्त में कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 73,629 रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 77,583 रही थी। हालांकि, यह आंकड़ा जुलाई में बिके 67,625 दोपहिया वाहनों की तुलना में मासिक आधार पर 8.88 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।
घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों में हुआ नुकसान
पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी को सालाना 5.43 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा है। इस दौरान वह भारत में 65,623 मोटरसाइकिल बेचने में सफल रही, जिसकी तुलना में पिछले साल अगस्त में उसे 69,393 खरीदार मिले थे। अगस्त की घरेलू बिक्री जुलाई की 61,568 की तुलना में मासिक आधार पर 6.59 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने निर्यात 8,006 पर पहुंच गया है। यह सालाना आधार पर पिछले साल (8,190) की तुलना में 2.25 फीसदी कम है।
छोटी की तुलना में बड़ी बाइक्स को ज्यादा मिले ग्राहक
रॉयल एनफील्ड को सब-350cc सेगमेंट बाइक्स की बिक्री में नुकसान झेलना पड़ा है, जबकि बड़ी बाइक्स की बिक्री में इजाफा हुआ है। 350cc से छोटे इंजन वाली बाइक्स की पिछले महीने बिक्री 61,087 हुई, जो अगस्त, 2023 में बेची गई 69,023 मोटरसाइकिल्स से 11.50 फीसदी कम है। 350cc से बड़े इंजन वाली बाइक्स की पिछले महीने बिक्री सालाना आधार पर 46.52 फीसदी बढ़त के साथ 12,542 पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 8,560 रही थी।