राॅयल एनफील्ड शॉटगन 650 आज होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड आज (13 दिसंबर) को अपनी शॉटगन 650 को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी कर इसकी जानकारी साझा की है। इससे पहले कंपनी ने गोवा में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का मोटोवर्स एडिशन पेश किया था। लॉन्च होने वाली शॉटगन 650 का डिजाइन और फीचर्स इससे मिलते-जुलते होंगे। आइये जानते हैं कि आगामी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में क्या कुछ मिल सकता है।
मोटोवर्स एडिशन के समान होगा डिजाइन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में मोटोवर्स एडिशन जैसी स्टाइल मिलेगी और यह टियरड्रॉप-आकार वाले फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलाइट और सिंगल-पीस सीट के साथ आएगी। हालांकि, उत्पादन के लिए तैयार यह लेटेस्ट बाइक लिमिटेड एडिशन से रंग, फिटमेंट और सुविधाओं के मामले में थोड़ी अलग होगी। इसके अलावा एक मॉड्यूलर डिजाइन के साथ इसे क्लासिक सिंगल-सीटर से ड्यूल-सीटर और वीकेंड टूरर में बदला जा सकता है। यह बाइक 2,170mm लंबी होगी, जो सुपर मीटियोर से 90mm कम है।
सुपर मीटियोर से उधार लिया है पावरट्रेन
अप्रूवल सर्टिफिकेट दस्तावेजों सें पता चला है कि शॉटगन 650 में सुपर मीटियोर के समान 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 7,250rpm पर 46.3bhp की पावर और 52Nm टॉर्क पैदा करता है। संभावना है कि रॉयल एनफील्ड इंजन को ट्यून भी कर सकती है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। भारतीय बाजार में यह दोपहिया वाहन सुपर मीटियर 650 के नीचे स्थित होगा और इसकी कीमत करीब 3.2 से 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।