राॅयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत का अगले महीने होगा ऐलान, मिलते हैं ये फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता राॅयल एनफील्ड ने 13 दिसंबर को अपनी शॉटगन 650 को पेश किया था। अब कंपनी अगले साल 15 जनवरी तक भारतीय बाजार में आधकारिक तौर पर इसे लाॅन्च कर कीमत घोषित कर सकती है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में रेट्रो लुक के साथ बॉबर स्टाइल मिलता है। यह 4 पेंट स्कीम- ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू, शीटमेटल ग्रे और स्टेंसिल व्हाइट में उपलब्ध होगी और जावा 42 बॉबर से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं के साथ आएगी शॉटगन 650
शॉटगन 650 में गोल हेडलाइट, बुलेट-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स, ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट और सिंगल-पीस सीट मिलती है। साथ ही ऑल-LED लाइटिंग, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग दिए गए हैं। इसके अलावा, लेटेस्ट बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जर की भी सुविधा दी गई है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
शॉटगन 650 में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 46.40bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर शॉक्स यूनिट मिलती है। बाइक का वजन 240 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक की क्षमता 13.8-लीटर है। इस दोपहिया वाहन की कीमत रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की 3.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की संभावना है।