Page Loader
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को लेकर आई नई जानकारी, जानिए इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@AskRoushan)

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को लेकर आई नई जानकारी, जानिए इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे

Sep 21, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की आगामी शॉटगन 650 को इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है। इस बाइक के इंजन, वजन और आकार के बारे में ताजा जानकारी सामने आई है। यह बाइक वजन में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 (241 किलोग्राम) से थोड़ी भारी करीब 248 किलोग्राम की होगी। हालांकि, आकार में यह उससे छोटी होगी और इसकी लंबाई 2,170mm, चौड़ाई 835mm, ऊंचाई 1,105mm और व्हीलबेस 1,465mm होगा।

डिजाइन 

रेट्रो लुक में आएगी नई शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को रेट्रो लुक में एक गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, एक गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट के साथ उतारा जाएगा। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा होगी। साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। लेटेस्ट बाइक में ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।

डिजाइन 

ऐसा होगा इस दमदार बाइक का पावरट्रेन 

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के समान 647.95cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47ps की पावर और करीब 52.3Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क मिलेगा, जबकि सस्पेंशन के लिए में USD फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर शॉक्स एब्जॉर्बर मिल सकते हैं। इस दोपहिया वाहन को 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत के आस-पास उतारा जा सकता है।