रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 की एक्सेसरीज के साथ दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड नई स्क्रैम 450 बाइक को उतारने की तैयारी कर रही है। इसके टेस्ट म्यूल को हाल ही में एक्सेसरीज के साथ स्पॉट किया गया है।
लेटेस्ट बाइक में बदलाव के तौर पर गोल हेडलाइट के ऊपर एक छोटा ट्रांसपेरेंट वाइजर, बार-एंड मिरर के साथ एक फ्लैट चौड़ा हैंडलबार नजर आता है।
हालांकि, स्प्लिट सीट और स्टबी एक्जॉस्ट पहले जैसे ही रखे गए हैं, लेकिन दोनों तरफ एक टॉप बॉक्स और पैनियर माउंट जोड़े गए हैं।
खासियत
नई स्क्रैम 450 में मिल सकती है LED हेडलाइट
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की तरह ही स्क्रैम 450 में भी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन दिया जा सकता है।
इसमें ब्रेकिंग हार्डवेयर के लिए ABS के साथ सिंगल फ्रंट और रियर डिस्क दिया जा सकता है। साथ ही इसमें LED हेडलाइट और सिंगल-पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की भी उम्मीद है।
मौजूदा स्क्रैम 411 को 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं, जबकि नई बाइक की कीमत इससे ज्यादा होने की संभावना है।