
क्या ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को टक्कर दे पाएगी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440? तुलना से समझिए
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2024 में नई स्क्रैम 440 से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की स्क्रैम 411 पर आधारित है, जिसमें बड़ा इंजन, अधिक शक्ति, अधिक सुविधाएं और नए रंग मिलते हैं।
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को 5 नए रंग विकल्पों- फोर्स ब्लू, फोर्स टील, फोर्स ग्रे, ट्रेल ग्रीन और ट्रेल ब्लू में पेश किया है।
यह ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से मुकाबला करेगी। बाइक्स की तुलना से समझते हैं दोनों में से कौन-सी मोटरसाइकिल बेहतर है।
लुक
ऐसा है दोनों बाइक्स का लुक
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में पुराने स्क्रैम 411 की चेसिस को बरकरार रखा है, जिसे नए LED हेडलैंप और हैलोजन टर्न के साथ स्विचेबल ABS सिस्टम से अपग्रेड किया है।
लेटेस्ट बाइक में नक्कल गार्ड, सिंगल-पीस सीट, गोलाकार सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गोलाकार ORVMs, USB टाइप-A पोर्ट शामिल हैं।
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया है, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
मोटरसाइकि पार्ट
वजन में हल्की है ट्रायम्फ बाइक
रॉयल एनफील्ड बाइक में 15-लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक, ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm, सीट की ऊंचाई 795mm और वजन 187 किलोग्राम है।
स्क्रैम 440 में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के स्पोक और अलॉय व्हील्स के साथ ब्लॉक-पैटर्न और ट्यूबलेस टायर्स के विकल्प में 2 वेरिएंट- ट्रेल और फोर्स में पेश किया है।
स्क्रैम्बलर 400X में सीट की ऊंचाई 835mm, 13-लीटर का टैंक, दोहरे उद्देश्य वाले टायर्स के साथ आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच अलॉय व्हील और वजन 179 किलोग्राम है।
इंजन
ट्रायम्फ बाइक में दमदार है पावरट्रेन
स्क्रैम 440 को 443cc बोर-आउट, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा है। यह हिमालयन/स्क्रैम 411 के लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन पर आधारित है। यह अब 25.4bhp की पावर और 34Nm का टॉर्क पैदा करता है।
दूसरी तरफ स्क्रैम्बलर 400X में TR-सीरीज का 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलता है, जो 40hp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। दोनों में ट्रायम्फ बाइक का इंजन ज्यादा दमदार है।
कीमत
किफायती होगी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप देखें तो रॉयल एनफील्ड बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्रायम्फ बाइक में पिस्टन फोर्क्स है, जबकि पीछे दोनों में मोनोशॉक यूनिट और ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X की शुरुआती कीमत 2.64 लाख रुपये है। स्क्रैम 440 जनवरी में लॉन्च होगी और कीमत 2.10 लाख रुपये के आस-पास होगी।
कीमत में भले ही स्क्रैम महंगी है, लेकिन दमदार इंजन के कारण हमारा वोट स्क्रैम्बलर 400X को जाता है।