रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 भारत में बंद, अब यह बाइक लेगी इसकी जगह
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी स्क्रैम 411 को बंद कर दिया है। मार्च, 2022 में पहली बार लॉन्च होने के 3 साल बाद इसकी बिक्री बंद की गई है।
कंपनी ने मोटरसाइकिल को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। इसके साथ ही डीलर्स ने इसके लिए बुकिंग लेना बंद कर दिया है।
भारतीय बाजार में राॅयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की जगह हाल ही में दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई नई स्क्रैम 440 लेगी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती थी स्क्रैम 411
स्क्रैम 411 पुराने रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 पर आधारित थी, जो कम बॉडीवर्क के साथ इसी के चेसिस पर बनाई गई थी। बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच का वायर-स्पोक व्हील मिलता था।
सस्पेंशन के आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया, जबकि पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई थी।
हिमालयन 411 की तुलना में स्क्रैम 411 हल्की थी और ऊंचाई कम थी, जिससे ऑफ-रोडिंग में सक्षम होने के साथ-साथ बैठने के लिए आरामदायक थी।
इंजन
इतनी रही थी बाइक की कीमत
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 411cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया, जो 24.3bhp की पावर और 32Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया।
बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन का वैकल्पिक दिया गया। दूसरी तरफ स्क्रैम 440 में 443cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन (25.4bhp/34Nm) दिया गया है।
स्क्रैम 411 की कीमत 2.06-2.12 लाख रुपये के बीच रही थी, जबकि स्क्रैम 440 की 2.08-2.15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।