
रॉयल एनफील्ड की वित्त वर्ष 2025 में बिक्री 10 लाख के पार, जानिए मार्च के आंकड़े
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार (1 अप्रैल) को अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने एक वित्त वर्ष में अपनी अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2025 में उसकी बिक्री 10 लाख को पार कर गई है।
उसने पिछले वित्तीय वर्ष में 10.1 लाख दोपहिया वाहन बेचे, जो वित्त वर्ष 2024 में बेची गई 8.22 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 11 फीसदी अधिक है।
मासिक बिक्री
मार्च में कैसी रही बिक्री?
पूरे साल में घरेलू बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 9 लाख से अधिक हो गई, जबकि निर्यात 1 लाख के आंकड़े को पार कर गया, जो पिछले साल से 37 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।
कंपनी ने पिछले महीने की बिक्री आंकड़ों की भी जानकारी दी है। इसके अनुसार, मार्च में उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 1.01 लाख मोटरसाइकिल बेची हैं।
घरेलू बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 88,050 हो गई, जबकि निर्यात 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,971 पर पहुंच गया।
सेगमेंट
किस सेगमेंट में कितनी रही बिक्री?
350cc तक की इंजन क्षमता वाले क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसे लोकप्रिय मॉडल्स को पूरे साल में 8.68 लाख और मार्च में 87,312 खरीदार मिले हैं।
दूसरी तरफ 350cc से अधिक क्षमता वाले मॉडल्स ने पूरे साल में 1.41 लाख और मार्च में 13,709 बिक्री दर्ज की है।
इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री 5 लाख को पार कर गई, जबकि सुपर मीटियोर 650 की बिक्री 50,000 से अधिक हो गई है।