रॉयल एनफील्ड ने फरवरी की बिक्री में बनाई बढ़त, जानिए कितनी बाइक बेची
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने फरवरी के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 90,670 मोटरसाइकिल बेची हैं। यह आंकड़ा फरवरी 2024 में बेची गई 75,935 बाइक्स की तुलना में सालाना 19.40 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।
घरेलू बाजार में बिक्री पिछले साल (67,922) से 18.96 फीसदी बढ़कर 80,799 हो गई है। दूसरी तरफ निर्यात भी 23.19 फीसदी की बढ़त के साथ 8,013 से 9,871 पर पहुंच गया।
सेगमेंट
इंजन क्षमता के आधार पर बिक्री
इंजन की क्षमता के आधार पर मोटरसाइकिल बिक्री पर नजर डालें तो 350cc से नीचे की मोटरसाइकिल्स की बिक्री में 17.43% की वृद्धि हुई।
यह फरवरी, 2024 में बेची गई 66,229 मोटरसाइकिल की तुलना में 77,775 बाइक्स बिकी हैं।
दूसरी तरफ 350cc से ऊपर के सेगमेंट की बिक्री में 32.86 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जिसकी बिक्री पिछले साल 9,706 से बढ़कर 12,895 हो गई।
यह मासिक आधार पर जनवरी में बिके 91,132 दोपहिया वाहनों से 0.51 फीसदी कम हैं।
वित्तीय वर्ष बिक्री
चालू वित्त वर्ष में अब तक की बिक्री
वित्त वर्ष 2025 में अब तक हुई बिक्री देखें तो अप्रैल, 2024 से फरवरी, 2025 के बीच रॉयल एनफील्ड ने कुल (घरेलू और निर्यात) 9.08 लाख मोटरसाइकिल बेची हैं।
यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में बेची गईं 8.37 लाख की तुलना में 8.56 फीसदी सालाना वृद्धि दर्शाती है।
इस अवधि में घरेलू बाजार में 8.14 लाख बाइक्स बेची हैं, जो पिछले वित्त वर्ष में बिकीं 7.68 लाख मोटरसाइकिल से 5.98 फीसदी अधिक है।