रॉयल एनफील्ड की अपडेटेड हंटर 350 बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, E20 फ्यूल पर भी चलेगी
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की अपडेटेड हंटर 350 बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। बाइक को OBD2 मापदंड़ और E20 फ्यूल रेडी (20 फीसदी एथेनॉल मिश्रित) के हिसाब से अपग्रेड किया गया है। बाइक्स के नए बैच में फ्यूल टैंक पर 'अपटू E20 पेट्रोल' का स्टीकर लगाया गया है। इसके अलावा, हंटर 350 में अन्य बदलाव नहीं किया गया है। सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
नई हंटर 350 की शुरुआती कीमत है 1.49 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में एक 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 20.11bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। BS6 फेज-II के हिसाब से अपडेटेड इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें, कंपनी इस साल भारतीय बाजार में 4 नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।