रॉयल एनफील्ड की नवंबर में कैसी रही बिक्री? यहां जानिए
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने नवंबर के मासिक बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में उसे सालाना 4 प्रतिशत की गिरावट झेलनी पड़ी है। रेट्रो बाइक निर्माता ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 72,236 मोटरसाइकिल बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में 75,137 बिकी थीं। विदेशी बाजारों में निर्यात सालाना 96 प्रतिशत बढ़ गया है। नंवबर में 10,021 बाइक निर्यात की गई, जो पिछले साल नवंबर में 5,114 रही थी।
कुल बिक्री में मिली बढ़त
नवंबर में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) मामूली 2 फीसदी बढ़कर 82,257 रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 80,251 रही थी। कंपनी ने घरेलू बाजार में इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच 5.84 लाख की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 5.72 लाख बाइक बेची गई। 8 महीनों के बीच 62,646 बाइक का निर्यात किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 48,690 का निर्यात किया गया ।
गोन क्लासिक 350 से बिक्री बढ़ने की उम्मीद
रॉयल एनफील्ड को हाल ही में लॉन्च हुए नए मॉडल से आने वाले महीनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। मोटरसाइकिल निर्माता ने हाल ही में गोन क्लासिक 350 पेश किया, जो क्लासिक 350 पर आधारित बॉबर बाइक है। यह 4 सिंगल और ड्यूल-टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध है और शुरुआती कीमत 2.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने EICMA 2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली भी पेश की, जिसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा।