राॅयल एनफील्ड की 400cc कैफे रेसर बाइक पर चल रहा काम, जानिए कैसी होगी
दोपहिया वाहन निर्माता राॅयल एनफील्ड एक सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। यह 400cc सेगमेंट की बाइक हो सकती है। रिपोर्ट्स से संकेत मिला है कि कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का एक स्पोर्टी वर्जन तैयार कर रही है, जो ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 से मुकाबला करेगी। दरअसल, बजाज त्योहारी सीजन में 400c में ट्रायम्फ की 2 नई बाइक्स लाने की योजना बना रही है, जिनमें से एक थ्रक्सटन 400 हो सकती है।
ऐसे होंगे कैफे रेसर के फीचर
रॉयल एनफील्ड प्रोडक्ट प्लान में 450cc आर्किटेक्चर पर आधारित एक कैफे रेसर की जानकारी मिली थी। गुरिल्ला 450 की तुलना में यह अधिक आक्रामक राइडर त्रिकोण लाने के लिए रियर काउल के साथ क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलने की उम्मीद हैं। साथ ही लेटेस्ट बाइक में राइड मोड, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा नेविगेशन के साथ गोलाकार TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है।
गुरिल्ला जैसा ही होगा पावरट्रेन
आगामी कैफे रेसर में हिमालयन 450 और गुरिल्ला 450 के समान 452cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन का उपयोग किया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। दोपहिया वाहन में पहियों का नया सेट और अधिक पीछे की ओर सेट फुटपेग मिल सकते हैं। गुरिल्ला 450 की तरह सेमी-फेयर्ड रेट्रो-थीम वाले मॉडल को भारत के साथ-साथ विदेशों में बेचा जाएगा। इसकी कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।