रॉयल एनफील्ड राेडस्टर 450 उत्पादन के लिए तैयार, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की आगामी रोडस्टर 450 को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, इस बार टेस्ट म्यूल उत्पादन के लिए तैयार नजर आता है।
तस्वीरों में बॉडीवर्क को देखते हुए फ्रेम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के समान नजर आती है, जबकि रोडस्टर स्टाइल के कारण सबफ्रेम अलग दिखती है।
इस रोडस्टर बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड हंटर 450 हो सकता है और इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 और हस्कवर्ना 401 से होगा।
खासियत
ऐसे होंगे नई रोडस्टर बाइक के फीचर
डिजाइन की बात करें तो नई राॅयल एनफील्ड रोडस्टर में हिमालयन 450 के समान गोल LED हेडलाइट नजर आती है। यह LED टर्न इंडिकेटर्स से घिरा है जिसके ऊपर गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है।
लेटेस्ट बाइक में टीयर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, छोटा साइड पैनल और हिमालयन के समान टेल सेक्शन मिला है, जिसमें इंटीग्रेटेड टेललाइट और इंडिकेटर क्लस्टर दिया है।
दोपहिया वाहन 17-इंच के पहियों और ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आएगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
रोडस्टर 450 में हिमालयन 450 जैसा 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 39.47bhp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है।
लगता है कि रॉयल एनफील्ड ने इंजन की स्थिति और रोडस्टर के अपेक्षित प्रदर्शन और सवारी क्षमता की बढ़ाने के लिए गियरिंग में बदलाव किया है।
इस रोडस्टर बाइक को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।