रॉयल एनफील्ड ने बिक्री में दर्ज की 13 प्रतिशत की बढ़त, 80,000 से ज्यादा बाइक बेचीं
रॉयल एनफील्ड ने नवंबर में अपने दोपहिया वाहनों के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, दोपहिया वाहन निर्माता ने इस दौरान सालाना आधार पर बिक्री में 13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 80,251 बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल नवंबर के दौरान 70,766 यूनिट रही थी। बाइक निर्माता ने कहा है कि त्योहारी सीजन के चलते ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
घरेलू बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा
पिछले महीने घरेलू बाजार की बिक्री की बात करें तो इस दौरान बाइक निर्माता ने 75,137 यूनिट बेची हैं। यह आंकड़ा नवंबर, 2022 में 65,760 यूनिट रहा था, जो पिछले महीने 14 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। निर्यात पिछले साल नवंबर की 5,006 यूनिट की तुलना में 2 प्रतिशत बढ़कर 5,114 यूनिट पर पहुंच गया है। चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अब तक 5.72 लाख बाइक बेची हैं, जो 2022-23 में 4.82 लाख यूनिट रही थी।
पिछले महीनों में ऐसे रहे हैं बिक्री आंकड़े
रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर में कुल (घरेलू और निर्यात) 84,435 यूनिट बेची थीं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 82,235 यूनिट से सालाना आधार पर 3 प्रतिशत अधिक थी। इस दौरान घरेलू बाजार में 80,958 मोटरसाइकिल बेची, जो अक्टूबर, 2022 की तुलना में 6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। हालांकि, निर्यात 5,707 यूनिट से घटकर 3,477 यूनिट रह गया है। इससे पहले सितंबर में कंपनी ने कुल 78,580 दोपहिया वाहनों की बिक्री हासिल की थी।