रॉयल एनफील्ड बना रही पावर क्रूजर बाइक लाने की योजना, बजाज डोमिनार 400 को देगी टक्कर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड नई पावर क्रूजर बाइक लाने की योजना बना रही है।
यह 450cc लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका कोडनेम K1D पावर क्रूजर बताया जा रहा है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और हंटर 450 के बाद इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली यह तीसरी बाइक हो सकती है।
कंपनी के लाइनअप में यह आगामी बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के बीच रखी जा सकती है।
खासियत
नई पावर क्रूजर बाइक को मिलेगा रेट्रो लुक
450cc लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर कंपनियां बाइक्स का निर्माण करने में जुटी हैं, लेकिन रॉयल एनफील्ड के लिए यह एक नया प्लेटफॉर्म है। ऐसे में कंपनी इस पर एक नए स्टाइल की बाइक लाना चाहती है, जिसमें पावर क्रूजर बाइक के हिसाब से दमदार इंजन होगा।
साथ ही लेटेस्ट बाइक में TFT कंसोल, LED लाइटिंग के साथ कंपनी का रेट्रो टच भी मिलेगा।
यह 2025 में दस्तक दे सकती है और इसका मुकाबला बजाज डोमिनार 400 और बेनेली 502C से होगा।