Page Loader
राॅयल एनफील्ड नई जनरेशन बुलेट 350 नए लुक में अगले साल होगी लॉन्च, जानिए खासियत 
राॅयल एनफील्ड नई जनरेशन बुलेट 350 की नई क्लासिक से काफी समानता है (तस्वीर:ट्विटर@royalenfield)

राॅयल एनफील्ड नई जनरेशन बुलेट 350 नए लुक में अगले साल होगी लॉन्च, जानिए खासियत 

Apr 05, 2023
11:18 am

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड अपनी नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की यह बाइक नई क्लासिक से काफी मिलती-जुलती है। इस नई रेट्रो बाइक को आकर्षक लुक देने के साथ-साथ इसकी कई तकनीकी बदलाव किए हैं। इसे डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया है, जिसमें सिंगल-चैनल ABS सिस्टम से लैस फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एक सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप दिया गया है।

इंजन

बाइक में दिया है 349cc सिंगल सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन 

बुलेट 350 में 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस पावरट्रेन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि सस्पेंशन ड्यूटी को टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। कंपनी स्थानीय के साथ-साथ वैश्विक बाजारों के लिए अपने पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है। 650cc पोर्टफोलियो में प्रोडक्शन-स्पेक राॅयल एनफील्ड शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट के रूप में विस्तार होगा।