रॉयल एनफील्ड बनाने वाली आयशर मोटर्स लाएगी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स की पूरी रेंज
रॉयल एनफील्ड की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स अपने हर तरह के ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक की एक पूरी रेंज पर काम कर रही है। कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल के साथ-साथ अपने इंटरनल कंबशन इंजन के निर्माण का काम जारी रखना भी है। रॉयल एनफील्ड मौजूद समय में देश में क्लासिक, बुलेट, हिमालयन, इंटरसेप्टर INT 650, कॉन्टीनेंटल GT 650 और मिटिओर 350 फ्यूल-बेस्ड मॉडल बेचती हैं। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
ग्लोबल स्तर पर हो रहा काम
आयशर मोटर्स अब भारतीय और ग्लोबल ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को जल्द से जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स को रॉयल एनफील्ड ब्रांड या किसी अन्य ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि EV सेगमेंट पॉजिटिव पॉलिसी एक्शन के साथ तेजी से गति प्राप्त कर रहा है।
कमर्शियल वाहनों का भी हो रहा निर्माण
रॉयल एनफील्ड ब्रांड के अलावा आयशर मोटर्स VE कमर्शियल व्हीकल्स के माध्यम से कमर्शियल गाड़ियों का निर्माण भी कर रही है, जो वोल्वो समूह के साथ एक जॉइंट वेंचर है। प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, "हम आधुनिक क्लासिक मोटरसाइकिलों और प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों और कंपनी द्वारा दिए गए सेवाओं की पूरी रेंज के लिए अपनी अनूठी शैली और उपभोक्ताओं के प्रति अपनी गहरी समझ का लाभ उठा रहे हैं।"
क्या है कंपनी की योजना?
कंपनी की योजना जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई के लिए ग्लोबल कॉल करने के साथ ही इसके लिए अपनी रणनीतियों को तैयार करना है। इसके अलावा कंपनी लो-कार्बन इकोनोमी को बढ़ावा देने के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र का समर्थन भी कर रही है। लाल ने यह भी कहा कि आयशर मोटर्स का लक्ष्य लोगों में विश्वास बनाना और अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ-साथ इसकी पूरे प्रोडक्शन चेन पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना है।
नए अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च करने वाली है रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड 2021 में अपने कई अपडेटेड मॉडल्स को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की ये नई बाइक्स ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर और टिपर नेविगेशन पॉड की जानकारी के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम के साथ बाजार में लॉन्च होंगी। इसमें अपडेटेड वर्जन के तौर पर क्लाससिक 350, हंटर 350, 2021 हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 और क्रूजर 650 बाइक्स शामिल हैं।