रॉयल एनफील्ड ने पुरानी बाइक्स की खरीद-बिक्री के लिए शुरू किया रीओन, मिलेगी ये सुविधा
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने पुरानी बाइक्स के लिए नए रीओन व्यवसाय की शुरुआत की है।
इसके तहत मौजूदा और नए ग्राहकों अपनी रॉयल एनफील्ड दोपहिया वाहन खरीदने या बेचने के साथ एक्सचेंज और आसानी से नई रॉयल एनफील्ड में अपग्रेड कर सकेंगे।
यहां ग्राहक पुरानी रॉयल एनफील्ड बाइक की इन-स्टोर और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद और बिक्री कर सकेंगे। रीओन में ग्राहकों की सहायता के लिए रिलेशनशिप मैनेजर भी मौजूद रहेगा।
निरीक्षण
कई तरह से होगी पुरानी बाइक्स की जांच
रीओन को लेकर रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, "हमने पूर्व-स्वामित्व वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदते समय ग्राहकों की पहुंच और विश्वास को कायम रखने के लिए रीओन की शुरुआत की है।"
कंपनी ने बताया कि अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक बेचने वाले ग्राहक कहीं भी निरीक्षण बुक करने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
रीओन पर सूचीबद्ध सभी कंपनी की यूज्ड बाइक 200 से अधिक तकनीकी और यांत्रिक जांच से गुजरेंगी।
फायदा
पुरानी बाइक्स की खरीद पर मिलेगा यह फायदा
पुरानी रॉयल एनफील्ड बाइक्स में कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर पर ओरिजनल पार्ट्स डाले जाएंगे। इसके साथ ही यहां वारंटी और 2 फ्री सर्विस की सुविधा भी मिलेगी।
रीओन के माध्यम से बिक्री करने वाले ग्राहक अपनी नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीद पर 5,000 रुपये की एक्सेसरीज के तौर पर लॉयल्टी बोनस का फायदा उठा सकते हैं।
ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कपंनी ने आकर्षक फाइनेंस स्कीम के लिए HDFC, IDFC जैसी बैंकों से साझेदारी की है।