
रॉयल एनफील्ड कई मोटरसाइकिल लॉन्च की बना रही योजना, जानिए कौन-कौनसे होंगे
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को अपडेट करने के बाद अब नए मॉडल लॉन्च करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके तहत 450cc लाइनअप तैयार करने पर काम चल रहा है। साथ ही 650cc और 750cc की क्षमता वाली बाइक्स के विकास की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा मौजूदा मीटियोर 350 और बुलेट 350 में कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद है। इनमें नई पेंट स्कीम, अपडेटेड ग्राफिक्स और कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
कैफे रेसर
थ्रक्सटन 400 की टक्कर में आएगी कैफे रेसर
नए मॉडल्स की बात करें तो रेट्रो बाइक निर्माता गुरिल्ला 450 के एक कैफे रेसर वर्जन पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला ट्रायम्फ की आगामी थ्रक्सटन 400 से होगा। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कैफे रेसर बॉडी स्टाइल के लिए 450cc प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही कंपनी ने बुलेट 650 ट्विन नाम ट्रेडमार्क कराया है, जो अगले साल दस्तक दे सकती है।
750cc
750cc इंजनउ में विकसित हो रहा पहला मॉडल
रॉयल एनफील्ड वर्तमान में एक बिल्कुल नया 750cc इंजन आर्किटेक्चर विकसित कर रही है, जिसे आंतरिक रूप से 'R' प्लेटफॉर्म कहा जाता है। इस पावरट्रेन पर आधारित पहला मॉडल कॉन्टिनेंटल GT-R होगा, जिसके चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले पेश किए जाने की उम्मीद है। अगले साल की शुरुआत में इसकी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली C6 और उसके बाद स्क्रैम्बलर-स्टाइल वेरिएंट भी आएगा। हिमालयन के इलेक्ट्रिक वर्जन और 750cc मॉडल पर भी काम चल रहा है।