रॉयल एनफील्ड ला रही नई रोडस्टर बाइक, टेस्टिंग में दिखी झलक
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड एक नई रोडस्टर बाइक भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले भी बाइक का टेस्ट म्यूल पिछले साल सड़क पर दौड़ते हुए नजर आया था। इसमें नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के 452cc इंजन का उपयोग किया जाएगा। इसके लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। यह भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्पीड 400 से मुकाबला करेगी।
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
आगामी रोडस्टर बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक जिसमें न्यूनतम बॉडीवर्क और एक स्टबी टेल सेक्शन दिया है। इसके टियर-ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक का डिजाइन हिमालयन के बड़े टैंक से काफी अलग है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग की सुविधा के साथ LED हेडलाइट सुपर मीटियोर 650 और हिमालयन के समान है। पिछला हिस्सा बिल्कुल नई हिमालयन जैसा और काफी स्लीक है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक गोल यूनिट है, लेकिन यह TFT डिस्प्ले है या डिजिटल एनालॉग यूनिट, पता नहीं चला है।
हिमालयन के समान होगा पावरट्रेन
लेटेस्ट बाइक में नई हिमालयन की तरह 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 40hp की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसके गियरबॉक्स में बदलाव देखने को मिल सकता है। बाइक के एग्जॉस्ट हेडर पाइप के नीचे एक छोटी बैश प्लेट भी मिलेगी और सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क दिए जाएंगे। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन नए शॉटगन 650 जैसा है। दोपहिया वाहन की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।