Page Loader
रॉयल एनफील्ड की 450cc में एक और नई बाइक देगी दस्तक, टेस्टिंग में आई नजर 
रॉयल एनफील्ड की नई रोडस्टर बाइक जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड की 450cc में एक और नई बाइक देगी दस्तक, टेस्टिंग में आई नजर 

Feb 27, 2024
06:48 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड 450cc प्लेटफॉर्म पर कई बाइक्स तैयार कर रहा है। हाल ही में इस पर नई हिमालयन बाइक को पेश किया गया था। अब इस प्लेटफॉर्म पर एक रोडस्टर 450 बाइक लाने की तैयारी की जा रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और सामने आई तस्वीरों में इसके बारे में कई फीचर्स का पता चलता है। इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 और KTM ड्यूक 390 जैसी बाइक्स से होगा।

खासियत 

इन फीचर्स के साथ आएगी रोडस्टर बाइक

आगामी रोडस्टर बाइक में गोल हेडलाइट, भारी ईंधन टैंक, छोटे साइड पैनल और स्लीक टेल सेक्शन होगा, जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन समान नजर आता है। इस दोपहिया वाहन की इंटीग्रेटेड टेल लाइट और इंडिकेटर सेटअप भी एडवेंचर बाइक से मिलता-जुलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो लेटेस्ट बाइक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और हिमालयन से गोलाकार TFT डायल के साथ आएगी। रोडस्टर 450 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक गोलाकार LCD क्लस्टर मिल सकता है।

पावरट्रेन 

हिमालयन जैसा होगा पावरट्रेन 

आगामी बाइक में नई हिमालयन की तरह 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 40hp की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, जिनका डिजाइन नए शॉटगन 650 जैसा है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसकी कीमत 2.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।