रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
रॉयल एनफील्ड ने आज (5 नवंबर) को अपनी इंटरसेप्टर बियर 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक स्क्रैम्बलर बाइक है, जो 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित 5वीं मोटरसाइकिल है। इस बाइक को 5 रंगों- ब्रॉडवॉक व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, व्हाइट हनी, गोल्डन शैडो, टू फोर नाइन में पेश किया गया है। दोपहिया वाहन को पिछले महीने वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और बाजार में कोई इसका सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है।
बाइक में मिलती हैं ये सुविधाएं
बियर 650 बाइक 1960 और 1970 के दशक के स्क्रैम्बलर्स से प्रेरित है। इसमें एक स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली सीट और साइड पैनल पर एक नंबर बोर्ड दिया है। बाइक को ऑल-LED लाइटिंग में भी अपग्रेड किया गया है और इसमें दोहरे उद्देश्य वाले MRF नाइलोरेक्स टायर के साथ 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील लगे हैं। सस्पेंशन के लिए आगे शोवा USD फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
इतनी है बाइक की कीमत
लेटेस्ट बाइक में 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 47bhp की पावर और 57Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। बाइक में नया टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम भी है, जो बाइक का वजन कम करने में मदद करता है। इसका वजन 216 किलोग्राम, ग्राउंड क्लीयरेंस 184mm, सीट की ऊंचाई 830mm है। इसमें स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS, इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ फुल-कलर TFT स्क्रीन दी गई है। इसकी कीमत 3.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।