भारत में मंहगी हुई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650
रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी दो बाइक्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिनमें BS6 कंप्लायंट इंजन वाली इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 शामिल हैं। इन दोनों बाइक्स के दामों में लगभग 3,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इन्हें खरीदने के लिए अब ग्राहकों को अधिक पैसे खर्चने होंगे। शानदार लुक वाली इन बाइक्स में दमदार इंजन के अलावा अन्य शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिस कारण इन्हें काफी पसंद किया जाता है।
सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हैं दोनों बाइक्स
आकर्षक लुक वाली रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में ढ़लान वाला ईंधन टैंक, गोल हेडलाइट के साथ-साथ लंबा क्रोम्ड एग्जॉस्ट दिया गया है। इसके अलावा ये बाइक्स सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती हैं। बता दें कि इनमें वायर स्पोक व्हील लगाए गए हैं। वहीं, बेहतर लाइटिंग के लिए इंटरसेप्टर 650 में हैलोजन हेडलैंप और LED टेललाइट लगी हैं और कॉन्टिनेंटल GT 650 में LED सेटअप किया गया है।
दमदार इंजन से लैस हैं बाइक्स
रॉयल एनफील्ड की इन शानदार बाइक्स में दिए गए इंजन की बात करें तो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 दोनों में सामन इंजन दिया गया है। इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 648cc का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगा है, जो 47bhp की अधिकतम पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बता दें कि ये इंजन्स स्लिपर क्लच के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
बाइक्स में उपलब्ध हैं कई सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के नजरिये से भी ये दोनों बाइक्स अच्छा विकल्प हैं क्योंकि इनमें कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही दोनों बाइक्स में आगे की तरफ इंवर्टेड फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक अवशोबर्स लगे हैं।
क्या हैं नई कीमतें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों बाइक्स कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं और कलर के अनुसार सभी वेरिएंट्स की कीमतें अलग-अलग हैं। दामों में बढ़ोतरी होने के बाद इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत अब 2,69,765 और टॉप वेरिएंट की कीमत 2,91,008 रुपये हो गई है। वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 का बेस वेरिएंट अब 2,85,680 रुपये में और टॉप मॉडल 3,06,923 रुपये में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।