टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक हंटर 350, जानिये फीचर्स
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफीलड इस साल कई बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें कुछ मौजूदा बाइक्स के अपडेटेड मॉडल हैं और कुछ नई बाइक्स हैं। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कंपनी की अपकमिंग बाइक हंटर 350 सड़कों पर देखी गई है। टेस्टिंग के समय न सिर्फ इसकी डिजाइन बल्कि इसके फीचर्स के बारे में भी काफी कुछ पता चल गया है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है।
कैसा है लुक?
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जे प्लेटफॉर्म पर आधारित है। टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के अनुसार इस बाइक में स्लीक फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, क्रोम काउल के साथ गोल हेडलाइट और ब्लैक आउट इंजन के साथ-साथ एग्जॉस्ट भी लगा हुआ है। इसके अलावा हंटर 350 मल्टी फंक्शनल डिस्प्ले के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लाइटिंग के लिए LED सेटअप और डिजाइनर एलॉय व्हील से लैस है, जिस कारण यह दिखने में बेहद शानदार लग रही है।
बाइक में दिया जाएगा दमदार इंजन
यदि कंपनी की इस बाइक में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 349cc का दमदार सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके साथ ही बाइक में दिया गया यह इंजन 20.2bhp की अधिकतम पावर देने के साथ-साथ 27Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
सुरक्षा के लिए दिए जाएंगे कई फीचर्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग बाइक हंटर 350 में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देगी। इसके साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, हंटर 350 में आगे की ओर रबर गेटर के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक्स के फीचर्स की अधिक जानकारी अभी नहीं है।
क्या होगी कीमत?
इसकी लॉन्चिंग डेट की तरह ही अभी कीमत की जानकारी भी नहीं है। हालांकि, इसमें दिए जाने फीचर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे देश में 1.70 लाख रुपये में उतारा जा सकता है। इसका मुकाबला होंडा H'ness CB350 जैसी बाइक्स से होगा।