Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में कितनी बेहतर है नई हार्ले डेविडसन X440? 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन बनाम हार्ले डेविडसन X440

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में कितनी बेहतर है नई हार्ले डेविडसन X440? 

लेखन अविनाश
Jul 04, 2023
10:57 am

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी नई X440 बाइक लॉन्च कर दी है। हार्ले ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया है। इसमें 440cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। देश में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड ही ऑफ-रोडिंग बाइक हिमालयन से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाइक्स की तुलना से समझिये कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।

लुक

बेहतर दिखती है हार्ले डेविडसन X440

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में टियर-ड्राप आकार का 15-लीटर का फ्यूल टैंक, एक गोल हेडलैंप, बड़े हैंडलबार, पारदर्शी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल की सीटें, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायर-स्पोक व्हील शामिल हैं।व वहीं, हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है।

इंजन

हार्ले-डेविडसन X440 में है अधिक पावरफुल इंजन 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411cc का सिंगल-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24hp की अधिकतम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं लेटेस्ट बाइक हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस तरह X440 में अधिक पावरफुल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड हिमालयन और हार्ले डेविडसन X440 दोनों में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ बेहतर राइडिंग और हैंडलिंग के लिए ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं। दोनों बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ी गई है। दोनों बाइक्स बेहद ही आरामदायक हैं।

कीमत

कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर? 

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.16 लाख से 2.28 लाख रुपये के बीच है। वहीं हार्ले-डेविडसन X440 के लिए आपको 2.29 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) देने होते हैं। इसकी बिक्री हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम के माध्यम से होगी। भले ही हिमालयन एक बेहतरीन बाइक है और इसकी कीमत भी कम है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन, फीचर्स और मस्कुलर लुक के कारण हमारा वोट हार्ले डेविडसन X440 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।